
जौनपुर:सार्वजनिक प्राथमिक विद्यालय में पहुंची जांच टीम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।सार्वजनिक प्राथमिक विद्यालय में पहुंची जांच टीमजलपान में ही व्यस्त रहे जांच अधिकारी
विद्यालय का आरओ मशीन खराब शिकायत के बाद भी नही हुआ दुरुस्त
विशाल सोनी
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।नगर के पुरानी बाज़ार स्थित सार्वजनिक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की गुटबाज़ी अब जिला मुख्यालय तक पहुंच गई है।मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने एक अध्यापक की शिकायत पर दो जांच अधिकारी नियुक्त कर उक्त विद्यालय में भेजा।जिसमे करंजाकला खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवणकुमार,एवं सुइथाकला खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह शामिल थे।विद्यालय पहुंच कर दोनों घण्टो प्रधानाद्यापक के दफ्तर में घण्टों बैठ कर जलपान में ही ही व्यस्त रहे।घण्टों बाद जब दोनों अधिकारी रूम से बाहर निकले तो पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर दोनों अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।बताते चले की उक्त विद्यालय में अध्यापकों के बीच की गुटबाज़ी की खबरें कई बार सामने आचुकी हैं।प्रधानाद्यापक वीरेंद्र कुमार यादव के ऊपर स्थानीय सभासद और विद्यालय के शिक्षकाओं ने भी कई गम्भीर आरोप लगा चुके हैं।तो दूसरी तरफ प्रधानाद्यापक भी शिक्षिकाओं पर बच्चों के पढ़ाई में लापरवाही का आरोप लगा चुके है।
अब देखना यह है की इस जांच कमेटी द्वारा अपने अधिकारी को क्या जांच रिपोर्ट सौंपते हैं।ये तो आने वाला वक्त बताएगा की सच्चाई क्या है।
वहीं जब इस सबन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा की एक अध्यापक आये थे शिकायत करने जिसको संज्ञान लेकर जांच दल भेजा गया था।जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी।
वहीं विद्यालय में निरीक्षण के दौरान पाया गया की विद्यालय परिसर में लगे दो आरओ मशीन काफी दिनों से खराब पड़ा है।एक शिक्षका ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की कई बार इसकी जानकारी जिम्मेदारों को दी गयी मगर कोई सुनवाई नही हुई।बच्चे टँकी का पानी पीते है और उसी पानी मिडडे मील का खाना भी बनता है।एक कर्मचारी ने बताया की जिस टँकी का पानी बच्चे पीते है।वह काफी समय से उसकी सफाई भी नही है।
एक तरह से देखा जाय तो यह बच्चों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है।