
जौनपुर:मानसिक तनाव में रहने के करण,मायके में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:मानसिक तनाव में रहने के करण,मायके में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रकेशवा तकिया में विवाहिता ने अपने मायके में ही फांसी लगाकर जान दे दी है। मामला रविवार रात्रि का है। गांव के उमेश कुमार शर्मा की 35 वर्षीया पुत्री विनिता उर्फ विटोला ने घर के एक कमरे में दुपट्टे के सहारे कमरे में लगी हुई कड़ी मे दुपट्टा बांधकर फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद जैसे ही लोगों को पता चला वहां भीड़ एकत्रित हो गई। उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी और उसका 7 वर्ष का पुत्र है।
पुलिस के अनुसार वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी जिसका उपचार चल रहा था। उसके माता-पिता रोटी रोटी के सिलसिले में गुजरात में रहा करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।