
वाराणसी में गैंगरेप पीड़ित हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव:
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
वाराणसी में गैंगरेप पीड़ित हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव:
मेडिकल रिपोर्ट में जॉन्डिस समेत कई बीमारियां, DNA के लिए सैंपल लेंगे; आरोपियों की जांच
वाराणसी(उत्तरशक्ति) ।जनपद में गैंगरेप पीड़ित छात्रा हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव हैं और उसकी बीमारी गंभीर स्टेज पर है। लंबे समय तक नशे के दुष्प्रभाव में उसको जॉन्डिस यानि पीलिया भी हो गया है। ब्लड के सैंपल में कुछ ब्लड काउंट भी कम या अस्थिर हैं, जिसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है। उनके शरीर में कई हार्मोनल अनबैलेंस भी हुए हैं।छात्रा के हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव होने से गैंगरेप के आरोपियों में दहशत का माहौल है। उनको डर है कि संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने में हेपेटाइटिस-B का वायरस उन्हें प्रभावित कर सकता है।