
जौनपुर:रेलवे ट्रैक के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी, हाथ बंधा, आंख निकली, गला कटा – जांच में जुटी पुलिस
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:रेलवे ट्रैक के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी, हाथ बंधा, आंख निकली, गला कटा – जांच में जुटी पुलिस
मामले से जुड़े प्रमुख बिंदु:
स्थिति: युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया
स्थिति की गंभीरता: हाथ बंधे, आंख निकली, गला कटा
जांच: पुलिस
शिव कुमार प्रजापति
शाहगंज जौनपुर(उत्तर शक्ति ) ।जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब शाहगंज क्षेत्र के अयोध्या-वाराणसी रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक की खून से लथपथ लाश बरामद हुई। मृतक के दोनों हाथ बंधे हुए थे, एक आंख बाहर निकली हुई थी और गला काटा गया था। शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान भी पाए गए हैं।
यह सनसनीखेज वारदात शाहगंज के ताखा चिरैया मोड़ के पास की है, जहाँ स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मृत शरीर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
यह वारदात जौनपुर जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
परंतु कोतवाली शाहगंज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति माध्यम से अवगत कराया गया कि सादर अवगत कराना है कि आज शुक्रवार को करीब 04:26 बजे सुबह में पॉइंट्स मैन ठाकुर प्रसाद रेलवे स्टेशन शाहगंज द्वारा सूचना दी गई कि थाना शाहगंज, जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत ताखा पश्चिम पोल नं0 865/30 व 865/31 के अप और डाउन पटरी के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष हुलिया गंदुम रंग मजबूत जिस्म कान कद औसत ट्रेन से कटकर मृत अवस्था में पाया गया है। शव शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है पंचायत नामा/पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस जौनपुर भेजा जा रहा है ला एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।