
जौनपुर:पूरे विश्व दो मिलियन और भारत मे पचास प्रतिशत लोग होमियोपैथी पद्धति पर करते हैं भरोसा-डाक्टर अनवर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:पूरे विश्व दो मिलियन और भारत मे पचास प्रतिशत लोग होमियोपैथी पद्धति पर करते हैं भरोसा-डाक्टर अनवर
डाक्टर सैमुअल हैनिमैन के जन्म दिन को होमियोपैथी दिवस के रूप में मनाया गया
विशाल सोनी
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)होमियोपैथी पद्धति के जनक जिनका जन्म जर्मनी में हुआ था।आज उन्ही के उपचार पद्धति को दुनिया भर के दो मिलियन लोग उस पद्धति पर भरोसा करते हैं।और तो और भारत मे इसका पचास प्रतिशत लोग होमियों पैथी पद्धति से विभिन्न रोगों का इलाज कराते हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।उक्त बातें विश्व होमियों पैथी दिवस पर शाहगंज नगर के इराकियाना स्थित अनवर मल्टीस्पेसलिटी हास्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर के संचालक डाक्टर अनवर खान ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।उन्होंने आगे कहा की लोगो मे एक भरम है कि होमियों पैथी की दवा बहुत दिनों तक चलती है तो ऐसा कुछ नही है मरीज के सिम्पटन के आधार पर उपचार होता है और यह पद्धति बहुत तेज़ काम करती है।कभी कभी ऐसा भी होता है की जब एलोपैथ जहां हार जाता है वहां होमियोपैथी पद्धति से इलाज कारगर साबित हुए हैं।आज समय ऐसा है की होमियोपैथी पद्धति एलोपैथी और अन्य पद्धति के उपचारों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रहा है।आज होमियोपैथी कहीं से भी किसी भी पद्धति से पीछे नही है।प्रेस वार्ता से पूर्व डाक्टर अनवर खान ने केक काटकर डाक्टर सैमुअल हैनिमैन को याद किया।एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ को केक खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।