Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:मृतक शुभम निषाद के परिजनों का आरोप निकला झूठा शेखर कांति हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रमित सिंह ने मृतक शुभम के परिजनों और दो युटयुबरों को भेजा कानूनी नोटिस

0 933

जौनपुर:मृतक शुभम निषाद के परिजनों का आरोप निकला झूठा

शेखर कांति हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रमित सिंह ने मृतक शुभम के परिजनों और दो युटयुबरों को भेजा कानूनी नोटिस

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जौनपुर शहर में स्थित शेखरकांती हॉस्पिटल के डाक्टर पर मरीज शुभम निषाद के परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप विभागीय जांच में गलत पाया गया। परिजनों ने शुभम निषाद के मरने के तीन दिन बाद तक इलाज के नाम पर पैसा लेने का आरोप शेखरकांती हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ रमित कुमार सिंह पर लगाया था। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने डॉ प्रभात कुमार से मामले की जांच कराई । घटना के दूसरे दिन हुई पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में एक दिन पहले मरने की बात कही गई। उधर शेखर कांति हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रमित सिंह ने परिजनों और दो यूट्यूबरो को कानूनी नोटिस भेजा है।ज्ञातव्य है की शुभम निषाद नामक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज नईगंज स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मौत की खबर मरने के तीन दिन बाद उन्हें बताया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनो ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर के स्टाफ द्वारा बॉडी न देने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत भी की lशिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच करने के लिए आदेश दिए। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को जिलाधिकारी ने मुझे जांच करने के आदेश दिए थे। मैंने तुरंत दोपहर 2 बजे के लगभग एडिशनल सीएमओ डॉक्टर प्रभात को जांच करने के लिए नर्सिंग होम में भेज दिया था। डॉ प्रभात ने मौके पर पहुंचकर देखा तो मरीज जिंदा था और वेंटिलेटर पर जीवन मौत से संघर्ष कर रहा था। उसी दिन शुभम की मौत हो गई। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में आया कि शुभम की मौत उसी दिन हुई है। एडिशनल सीएमओ की जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि परिजनों का 3 दिन पूर्ण करने का आरोप सरासर गलत है।इस बारे में शेखर कांति अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रमित चंद सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों और कुछ अन्य लोगों द्वारा सोशल मीडिया में उनके खिलाफ गलत खबरें प्रसारित की गई जिससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई और मानसिक आघात पहुंचा है जबकि मृतक के परिजनों से पैसा मिला ही नहीं था ।डॉ रमित सिंह ने बताया कि उन्होंने मृतक शुभम निषाद के परिजनों और झूठी खबर चलाने के मामले में सोशल मीडिया पर खबर चलाने वाले दो यू ट्यूबरो को कानूनी नोटिस भेजी है। कानूनी नोटिस भेजने के बाद सोशल मीडिया में फर्जी खबर चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow