
जौनपुर:सड़क किनारे बाइक पर बैठ कर फोन से बात करना युवक को पड़ा भारी,ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर (उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो जौनपुर

जौनपुर:सड़क किनारे बाइक पर बैठ कर फोन से बात करना युवक को पड़ा भारी,ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।केराकत थाना क्षेत्र के नाऊपुर ग्राम निवासी विनय कुमार सिंह 32 वर्ष पुत्र हेमन्त सिंह बिती रात लगभग 10:00 बजे अपनी बाइक से अपने मित्र सर्वेश सिंह के साथ उसी थाना क्षेत्र के थानागद्दी किसी काम से गए हुए थे वह काम निपटा के अपने घर की तरफ वापिस आ रहे थे की जैसे ही वह थानागद्दी चौराहे के पास पहुंचे की रास्ते में किसी का फोन आया, बाइक खड़ी करके फोन से बात कर रहे थे की वाराणसी की तरफ से आ रही ट्रक के पिछले चक्के के चपेट में आ गये जहां पर मौके पर उनकी मौत हो गई मित्र सर्वेश सिंह बाल बाल बच गए सर्वेश सिंह ने 108 एम्बुलेंस से जौनपुर जिला चिकित्सालय लाया जहां डॉक्टरों ने देखते उसको मृत घोषित कर दिया वही ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबिन में लगी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे दिल्ली मे रहकर काम करते थे 18 अप्रैल को उनकी छोटी बहन की शादी हे उसके लिए यहा आये थे पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।