
जौनपुर:बांस काटते समय गिरा विद्युत तार, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो जौनपुर
जौनपुर:बांस काटते समय गिरा विद्युत तार, करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।बरसठी थाना क्षेत्र के पल्टूपुर गांव में मंगलवार को बांस काटते समय विद्युत तार गिरने से उसकी चपेट में आया युवक झुलस गया। परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां हालत गंभीर होने पर उसकी देर रात को मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ पूत था। पूरे परिवार के जिंदगी उसी के सहारे चल रही थी।चिकित्सकों का कहना है कि आग की लपेट में आने से युवक पूरी तरह से झुलस गया था।पल्टूपुर गांव निवासी 35 वर्षीय इन्द्रेश यादव मंगलवार शाम को अपने बांस की कोठ से बांस काट रहा था। कोठ के बगल से गुजरा विद्युत तार अचानक टूट कर गिर पड़ा। उस समय विद्युत आपूर्ति होने के कारण इन्द्रेश बुरी तरह से झुलस गया। जानकारी होने पर परिजन व गांव के लोग इलाज के लिए मड़ियाहूं निजी अस्पताल ले गये।