Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर;छह वर्षों से जल संकट, जूझ रहे,मोहल्ले वासियो ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

0 162

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति

हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो जौनपुर

जौनपुर;छह वर्षों से जल संकट, जूझ रहे,मोहल्ले वासियो ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड नंबर 25, मीरपुर अंतर्गत मानेपुर, रशीदाबाद , बड़कपुर, सर्फराजपुर और विशेषरपुर मोहल्लों के निवासियों ने क्षेत्र में पिछले छह वर्षों से चली आ रही गंभीर जल समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। स्थानीय मोहल्ले वासियों का कहना है कि क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है।ज्ञापन के माध्यम से मोहल्ले के लोगो ने अवगत कराया कि नलों में नियमित रूप से पानी नहीं आता, और जब आता भी है तो उसकी मात्रा इतनी कम होती है कि वह दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ है। स्थिति यह है कि कई दिनों तक जल आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहती है।जिसके कारण क्षेत्रवासियों को मजबूरी में दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ता है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि भूजल स्तर में लगातार गिरावट के चलते हैंडपंपों का जल स्रोत भी सूख चुका है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि इस समस्या के समाधान हेतु कई बार नगर पालिका अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नागरिकों ने जिलाधिकारी से तीन मुख्य मांगें की है।1. क्षेत्र में एक नए ट्यूबवेल की स्थापना 2. पाइपलाइन बिछाने और जल आपूर्ति प्रणाली के उन्नयन की व्यवस्था 3. भूजल स्तर सुधार हेतु दीर्घकालिक समाधान अपनाना।ज्ञापन देने वालों मे एडवोकेट कतेंदर बिंद, रीता, सतीमा, प्रदीप, रिचिश मौर्य, प्रवीण कुमार, पलाश, प्रेम नाई, भीगीता निशा, लालचन्द्र मौर्य, ज्योति, पूनम, इंद्रावती, राजन मोहन, वृजनाथ मिश्रा, नगीना, मीना, युकीत बिंद, सुनिता, अनिषा मिश्रा, अनुराधा, अखिलेश सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी शामिल रहे ।स्थानीय लोगों ने आशा व्यक्त की है कि जिला प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को इस जल संकट से राहत मिल सके।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow