Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:मड़ियाहूं पुलिस टीम ने 6 शातिर लुट के आरोपी को किया गिरफ्तार

0 390
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों


जौनपुर:मड़ियाहूं पुलिस टीम ने 6 शातिर लुट के आरोपी को किया गिरफ्तार
कब्जे से लूट की स्कूटी, मोबाइल, नकदी व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना मड़ियाहूं पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-116/25 धारा-309(6), 61(2), 318(4), 317(2) बीएनएस में वांछित आरोपियों को दिनांक 07.04.2025 को समय 22.25 बजे ग्राम रजमलपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार किया। जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त में लूट की संपत्ति बरामद की गयी। आरोपियों द्वारा ओलेक्स ऐप पर गाड़ी बेचने का झांसा देकर ग्राहकों को बुलाकर लूट किया जाता था। आरोपी उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति
1.धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम तरसड़ा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।
2.अंकित गौतम पुत्र रामआसरे गौतम निवासी औरैला थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
3.आसुतोष गौतम पुत्र कक्कू गौतम निवासी मो0 परमानन्दपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
4.शनि गौतम पुत्र रामविलास गौतम ग्राम ताजुद्दीनपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
5.सोनू गौतम पुत्र केशरी प्रसाद गौतम निवासी कुत्तूपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर।
6.राकेश प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी मो0 नासही थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
बरामदगी का
(1) लूट की 1 स्कूटी, 1 मोबाईल रेडमी, 21500/-रू0 नगद व लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मो0सा0 यूपी 65 FE 6547

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow