
जौनपुर:पेन्ट एसोसिएशन संघ का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:पेन्ट एसोसिएशन संघ का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न
अभिताश गुप्ता
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।पेन्ट एसोसिएशन संघ ने होली मिलन प्रोग्राम का आयोजन किया ।संस्था के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने सबको होली की बहुत ढेर सारी बधाई दी और महामंत्री शशांक जायसवाल और कोषाध्यक्ष शुभम अग्रहरी ने संस्था के संरक्षक विनय मौर्य, अमरनाथ अग्रहरि ,ओमप्रकाश अग्रहरि ,राधे रमण जायसवाल का जोरदार स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने किया और रोशी सोनकर ने बहुत शानदार स्वागत किया ।संस्था के सभी सदस्यों ने अबीर और फूलों की होली राधा कृष्ण के साथ खेली और एक जुट होकर समाज को दिखाया गया। होली का त्योहार सबको मिलजुल कर एक साथ मनाना चाहिये।यह संदेश पेंट संस्थान ने समाज को दिया इस मौके पर हमारे सदस्य राहुल मौर्य ,रवि अग्रहरि, ऋषि ,अभिषेक गुप्ता , बाबूराम यादव ,अवधेश मौर्य, संदीप सोनकर, आशीष श्रीवास्तव,डब्बू राय, मुन्ना गुप्ता, हरिओम गुप्ता, भुवनेंद्र यादव, ज्ञानचंद, सुधीर मौर्य, दीपचंद प्रमोद मौर्या , मुकेश कुमार,अभिषेक गुप्ता ,सुधीर मौर्य ,बंटी ,छितिज,प्रीतम कुमार ,अपूर्व शुक्ला एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।