
शाहगंज;करंट से विवाहिता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
करंट से विवाहिता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
विशाल सोनी शाहगंज संवाददाता
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति) ।विद्युत की चपेट में से एक विवाहिता की मौत हो गयी। बताया जाता है की नगर के अम्बेडकर निवासी अरविंद उर्फ मटरु की 25 वर्षीय पत्नी संजू रविवार की दोपहर अपने घर के एक कमरे में गयी थी।जहाँ कथित रूप करंट की चपेट में गयी जिससे वह मौके पर ही वह बेहोश हो गयी ।परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद परिजनों में मौत की खबर से कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजन शव को अपने घर लेकर चले गए।