
जौनपुर अपना ही वजन नहीं उठा पाया रेलवे क्रॉसिंग का बूम अचानक टेढ़ा होकर लटक गया जफराबाद रेलवे क्रासिंग का बूम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों


जौनपुर अपना ही वजन नहीं उठा पाया रेलवे क्रॉसिंग का बूम अचानक टेढ़ा होकर लटक गया जफराबाद रेलवे क्रासिंग का बूम
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जफराबाद स्थानीय रेलवे स्टेशन की क्रासिंग पर लगा बूम शुक्रवार को अचानक अपने वजन से ही टूट कर टेढ़ा होकर लटक गया।हालांकि बूम के टूटने से ज्यादा समस्या नही आयी।क्योंकि होली के चलते लोगो की आवाजाही नही थी।इक्का दुक्का लोग ही आ जा रहे थे। एक मालगाड़ी आ रही थी।गेटमैन ने बूम को गिराने का बटन दबाया।जैसे ही बूम नीचे की तरफ आने लगा वह टेढ़ा हो गया।गेटमैन ने तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक को दिया।उन्होंने मैकेनिकल स्टॉप तथा आरपीएफ इंचार्ज प्रदीप सिंह को सूचना दिया।वे लोग मौके पर पहुंच जर बूम बनने तक वही मौजूद रहे।जिसके चलते व्यवस्था में कोई दिक्कत नही हुई।