
मानीकलाँ,जौनपुर:चाय पीते ही अधेड़ को हुई खून की उलटी,अस्पताल जाते जाते हुई मृत्यु
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
![]()
मानीकलाँ,जौनपुर:चाय पीते ही अधेड़ को हुई खून की उलटी,अस्पताल जाते जाते हुई मृत्यु
मानी कलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।खेतासराय क्षेत्र के मानीकला में गुरुवार को एक चाय की दुकान पर चाय पीते ही एक अधेड़ को खून की उल्टियां होने लगी। अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय पप्पू गौतम मानीकला बाजार में दोपहर बाद एक चाय की दुकान पर चाय पीने पहुंचा। दुकान पर कई लोग चाय पी रहे थे। पप्पू भी चाय लेकर पीना शुरू किया। चाय पीते ही उसे खून की उल्टियां होने लगी। उल्टियां करते देख दुकानदार समेत वहां चाय पी रहे लोग घबरा गए। आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है मृतक कैंसर रोगी था। उसका वाराणसी से इलाज चल रहा था।