
खेतासराय पुलिस द्वारा शादी का झासा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का भण्डाफोड
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
खेतासराय पुलिस द्वारा शादी का झासा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का भण्डाफोड
एक महिला एक पुरुष सहित दो आरोपी गिरफ्तार दो अन्य की तलाश जारी
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।था ना खेतासराय पुलिस द्वारा शादी का झासा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का भण्डाफोडकर गिरोह से सम्बन्धित आरोपीगण एक महिला व एक पुरूष को किया गिरफ्तार) आज दिनांक-08.03.2025 को डॉ0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे।अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर अरविन्द कुमार वर्मा एंव क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण व रामाश्रय राय थानाध्यक्ष खेतासराय, जौनपुर के कुशल नेतृत्व में शादी का झासा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुये राजस्थान व हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को एजेन्ट क माध्यम से शादी कराने का झासां देकर शादी कराने/ लडकी दिखाने के लिये बुलाने एवं उनसे मोटी रकम ठग कर चम्पत हो जाते थे । इसी क्रम में आवेदक पृथ्बी सिँह s/o श्री प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम डाडा फतेहपुर थाना मेहाडा तहसील खेतडी जिला झून्झूनू राजस्थान (333503) द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि अभियुक्त 1- ललई S/O शिवचरन गाँव सन्दहा जौनपुर 2– बजरंगी पुत्र नन्दलाल ग्राम मलहज शाहगंज, 3-बृजेश व एक महिला कामिनी W/O अमरजीत ग्राम मोहमदाबाद खेतासराय जो अपने को लडकी का चाची बता रही है के द्वारा उनके लडके की शादी कराने की बात बतायी गयी तथा आवेदक को खेतासराय बुलाया गया तथा आवेदक से मोटीरकम ठगकर फरार होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया जिसपर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुये थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा आरोपी ललई पुत्र शिवचरन व कामिनी पत्नी अमरजीत उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।पूछताछ पर आरोपीगण द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक सक्रिय गिरोह है जो राजस्थान मध्य प्रदेश व पश्चिमि के लोगो से सम्पर्क स्थापित कर शादी के लिये बुलाया जाता है औऱ उनको विश्वास में लेकर लडकी का फोटो दिखाया जाता है और शादी व बारात के खर्चे के लिये एडवांस में रकम ली जाती है औऱ फिर हम लोग दाये बाये हटबढ जाते है । गिरोह के अन्य सदस्यो की तलाश की जा रही है और इनके तार कहा कहा से जुडे है इसकी जानकारी की जा रही है ।