
शाहगंज:लेखपाल द्वारा फरियादी से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
![]()
शाहगंज:लेखपाल द्वारा फरियादी से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
मैडम मैं गरीब आदमी हूं कुछ कम कर दीजिए-फरियादी
मामला संज्ञान में जांच कर होगी कार्यवाई-एसडीएम
विशाल सोनी शाहगंज संवाददाता
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।गॉव गरीब और आम जनता से जिसको न्याय और इंसाफ सहित सत्य कार्य करने की अपेक्षा रहती है।वही अगर गरीबों का खून चूसने पर आमादा हो जाय तो क्या कहें। कुछ ऐसे ही मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे एक महिला लेखपाल जो शाहगंज तहसील में तैनात बताई जा रही हैं।वो एक फरियादी से किसी कागज़ात पर रिपोर्ट लगाने के लिए फरियादी से पैसे की डिमांड कर रहीं हैं।जिसमे फरियादी बार बार कह रहा है की मैडम कुछ पैसे कम कर दीजिए।अब तो सरकारी आदेश भी आया है।जिसपर महिला लेखपाल कानून का हवाला देते हुए कहती है।हम बहुत कम पैसा लेते हैं।आप बार बार गिड़गिड़ाए मत आप का काम दो दिन में हो जाएगा।इसके बाद फरियादी पांच सौ के नोट को देता है जिसे उक्त लेखपाल धीरे से हाथ मे लेकर रख लेती हैं।ये सब हो ही रह था की किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि लेखक इस वीडियो वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।

जानिए क्या कहा वायरल लेखपाल ने
इस मामले जब वायरल लेखपाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैं क्या बताऊँ मुझे कुछ समझ मे नही आरहा है।मैं बीमार हूँ और मुझे नींद आरही है।
बोले एसडीएम जांच कर होगी कार्यवाई
जब इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा की मामला संज्ञान में आया है।वीडियो देखने के बाद जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।