
जौनपुर:युवक ने नौकरी न मिलने के कारण किया आत्महत्या
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:युवक ने नौकरी न मिलने के कारण किया आत्महत्या
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने अपने कमरे में पंखे में चादर के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दी।कमालपुर सराय रुस्तम मोहल्ले में सोमवार की दोपहर का है मामला। पुलिस ने परिजनों की सहायता से दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने अपने माता-माता व भाई से माफी मांगी है।आत्महत्या के लिए उसने खुद को दोषी बताया। मेरी नौकरी के लिए मेरे पिता बहुत परेशान थे लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिल सकी। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के मुहल्ला सरायरूस्तम कमालपुर निवासी अंकित सिंह (30) सोमवार को दोपहर करीब दो बजे खाना-पीना करने के बाद अपने कमरे में चला गया। एक मित्र ने कई बार फोन किया।लेकिन अंकित का फोन नहीं उठा तो शाम को घर आकर उसे पुकारने लगा। दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। लोगों ने खिड़की खोलकर देखा तो उसका शव चादर के सहारे लटक रहा था। इसके बाद मित्र ने मृतक के परिजनों व पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक के पिता नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कुकर की कंपनी में काम करने गए थे। वहीं मृतक की मां पड़ोसी के यहां मांगलिक कार्यक्रम में तथा बड़ा भाई अर्पित सिंह घर के बाहर थे। तीन सप्ताह पूर्व नरेंद्र बहादुर सिंह के पिता निधन हो गया था। एक सप्ताह ही तेरहवीं को बीता ही था कि छोटे बेटे को खो जाने से पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें मृतक ने घटना के लिए खुद को दोषी बताया है। शव को पोस्टमार्ट्स के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह का पता चल सकेगा।