
जौनपुर:रेल मंत्री के आदेश के बावजूद जालियां वाला बाग एक्सप्रेस का ठहराव जौनपुर जंक्शन नहीं हो रहा है
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:रेल मंत्री के आदेश के बावजूद जालियां वाला बाग एक्सप्रेस का ठहराव जौनपुर जंक्शन नहीं हो रहा है
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयास से रेल मंत्री द्वारा गाड़ी संख्या 18103 /18104 जलियांवाला बाग/टाटा नगर एक्सप्रेस का ठहराव तो कर दिया गया।कागजों में परन्तु लखनऊ DRM ऑफिस द्वारा इसे जौनपुर जंक्शन पर ठहराव का आदेश देना भूल गया। जिससे टाटा नगर एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर बिना रुके आंख दिखाते हुए निकल जा रही।मंत्री इस पर संज्ञान ले ताकि जल्द से जल्द यात्रियों को आने जाने की सुविधा मिल सके ।