
जौनपुर परिवार गया था शादी में घर का एकलौता पुत्र पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर परिवार गया था शादी में घर का एकलौता पुत्र पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला घर वालों ने लगाया हत्या का आरोप

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।बक्सा थाना क्षेत्र के मलिककानपुर ग्राम निवासी संदीप शुक्ला का 20 वर्षीय पुत्र वैभव शुक्ला रविवार की शाम लगभग 7 बजे घर के अंदर गले मे साड़ी का फंदा लगा पंखा के सहारे झूलता मिला, वैभव की माता अपने मायके पाली सुभाषपुर शादी में गई थी घर में कोई भी नहीं था वैभव को भी उसी शादी में जाना था लेकिन शाम को जब वैभव का एक दोस्त उसके घर पर आया तो देखा दरवाजा खुला है वैभव पंखे के सहारे फांसी पर लटका झूल रहा है इसके शोर मचाने पर गांव के काफी लोग जूट गए हैं सुचना पर पहुंची बक्सा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है वैभव की माता का अरोप है कि मेरे बेटा की हत्या हो गई है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी वैभव अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। घटना की लेकर तरह तरह की चर्चा बनी हुई है ।