
खेतासराय:हिजाब में परीक्षा देने रोकने पर 10 छात्राओं ने छोड़ दी परीक्षा
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
खेतासराय:हिजाब में परीक्षा देने रोकने पर 10 छात्राओं ने छोड़ दी परीक्षा

अज़ीम सिद्दीकी की रिपोर्ट
खेतासराय,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।क्षेत्र में यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन एक अजीब वाकया हुआ। हिजाब पहनकर हाईस्कूल की परीक्षा देने आई छात्राओं को रोका गया और हिजाब उतारकर परीक्षा देने को कहा गया। छात्राओं का चेहरा दिख रहा था, इसलिए उन सभी ने हिजाब उतारने से इनकार कर दिया। ऐसे में केंद्र व्यवस्थापक ने उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया। इस घटनाक्रम में 10 छात्राओं की परीक्षा छूट गई और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा प्रथम पाली में थी। खेतासराय स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल का सेंटर खुदौली स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज में पड़ा था। चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को अन्दर प्रवेश दिया जाने लगा। स्कूल प्रशासन ने इस दौरान कुछ छात्राओं को हिजाब उतारने को कहा। छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उनको परीक्षा में सम्मलित होने से रोक दिया गया। छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि पहचान के लिए चेहरा खुला होने के बावजूद हिजाब हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। हिजाब न निकालने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। अभिभावकों के मुताबिक स्कूल प्रशासन से विनती की गई कि महिला शिक्षक से चेक कराने के बाद हिजाब पहने रहने की अनुमति दी जाए। परीक्षा कक्ष में चेहरा खुला रहेगा। आरोप है कि बार बार कहने के बाद भी केन्द्र व्यवस्थापक ने 10 छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया। परीक्षा से वंचित छात्राओं में गुरैनी निवासी ज़ैनब, फातिमा, मरियम, नायमा पुत्री अब्दुर्रहीम, उम्मेखौला, रुश्दा पुत्री अहमदुल्लाह, ज़ुबिया पुत्री अहमद वासीम, हुमैरा पुत्री अहमद नईम, सिद्दीका पुत्री अहमद शमीम, काशिफ़ा पुत्री तुफेल शामिल हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने इस घटना से इनकार किया। फ़िलहाल मामला जहां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा, वहीं परीक्षा से वंचित छात्राओं और अभिभावकों में गुस्सा देखने को मिला।