
सीतापुर:एपीसीआर सीतापुर ज़िला टीम का गठन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
सीतापुर:एपीसीआर सीतापुर ज़िला टीम का गठन
लखनऊ (उत्तरशक्ति)।एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स (APCR) ने एक विशेष समारोह में अपनी सीतापुर ज़िला टीम का औपचारिक रूप से गठन किया। इस समारोह में, एडवोकेट विजय कुमार अवस्थी, जो वर्तमान में सीतापुर ज़िला बार के अध्यक्ष हैं।को एपीसीआर सीतापुर का ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व से क्षेत्र में नागरिक अधिकारों के संरक्षण को मज़बूती मिलेगी। एपीसीआर सीतापुर ज़िला टीम के नव-नियुक्त सदस्य इस प्रकार हैं।शाहनवाज़ हुसैन खान उपाध्यक्ष, एडवोकेट फहीम खान सचिव, अंज़र हसन खान संयुक्त सचिव, क़मरुल हक़ खान कॉर्डिनेटर, एहतेशाम हुसैन अंसारी ज़िला कमेटी सदस्य , मोहम्मद मोहसिन अंसारी ज़िला कमेटी सदस्य,ज़िला टीम का गठन, सीतापुर में न्याय की रक्षा करने और नागरिक अधिकारों को संरक्षित करने के लिए एपीसीआर के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण क़दम है। नव-नियुक्त सदस्यों ने मानवाधिकारों की सुरक्षा और समुदाय में कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस आयोजन में लखनऊ से अधिवक्ताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।जिनमें एडवोकेट नजमुस्साकिब खान (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, एपीसीआर), एडवोकेट उमर खालिद (सचिव, एपीसीआर उत्तर प्रदेश), एडवोकेट साजिद खान (एपीसीआर उत्तर प्रदेश) और मोहम्मद मुजम्मिल शामिल थे।