
जौनपुर:दबंगों के खौफ से महिला का परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर दबंग घर पर चढ़ कर दे रहे है धमकी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:दबंगों के खौफ से महिला का परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर दबंग घर पर चढ़ कर दे रहे है धमकी
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।बक्सा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव की महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है। महिला ने प्रदेश सरकार समेत जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में न्याय की गुहार लगाई है। घटना कुछ इस प्रकार की है कि 10 फरवरी दिन के लगभग 3:00 बजे गांव की साफिया बानो पत्नी रियाज अहमद घर से कुछ दूरी पर घास काट रही थी। उसी समय गांव के कुछ दबंग उसके पास पहुंच कर छेड़खानी किया। महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया। महिला का आरोप है कि जब वह थाने गई तो पुलिस ने मनमानी ढंग से प्रार्थना पत्र लिखकर अंगूठा निशान लगवा लिया। पुलिस ने मामले की लिपापोती करते हुए मारपीट गाली जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। दबंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने के कारण आए दिन महिला और उसके परिवार को बराबर जान से मारने की धमकी दबंग घर पर चढ़ कर दे रहे हैं।जिसके कारण अब महिला का परिवार गांव से पलायन करने की तैयारी में लगा हुआ है।