
जौनपुर:सिपाही ने कोतवाली को बनाया पिकनिक स्पॉट,बिना हेलमेट थाने में बनाया रील्स,जौनपुर पुलिस ने दिया जाँच का आदेश
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
![]()
जौनपुर:सिपाही ने कोतवाली को बनाया पिकनिक स्पॉट,बिना हेलमेट थाने में बनाया रील्स,जौनपुर पुलिस ने दिया जाँच का आदेश
6e764c80-e119-4030-bff9-c61c49ca249e
![]()
विशाल सोनी संवाददाता शाहगंज
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जहां एक फरियादी को थाने में एफआईआर की कॉपी लेने के लिए नाकों चने चबाना पड़ता है।बिना हेलमेट के तुरंत चालान कट जाता है ।और तो और जौनपुर पुलिस पुलिस कप्तान डाक्टर कौस्तुभ कुमार की अगुवाई में सड़क सुरक्षा सप्ताह मना कर नागरिकों को जागरूक कर रही है।मगर कप्तान साहब अपने विभाग को नही जागरूक कर पा रहे हैं।
मामला जौनपुर जनपद के कोतवाली शाहगंज का है।जहां एक सिपाही खुलेआम कोतवाली परिसर को पिकनिक स्पॉट या यू कहिए की स्टूडियो बनाकर बुलेट पर बिना हेलमेट के एक अन्य सिपाही के साथ बुलेट पर सवार कर एक वायरल वीडियो में थाने का गोल गोल चक्कर लगाते दिख रहा है।जिसके बैक ग्राउंड में दंगल फ़िल्म का एक गाना बज रहा है।उक्त सिपाही को रील बनाने का ऐसा बुखार चढ़ा की थाना जो एक न्याय का मंदिर कहा जाता है।उसे ही अपने मनोरंजन का साधन बनाते हुए सीधे योगी सरकार को चुनौती दे दी।की इस थाने में हमारी सरकार चलती है।WS शोसल मीडिया पर जब उक्त सिपाही का रील वायरल होने लगा तो जौनपुर पुलिस के आधिकारिक x हैंडल पर आकर सार्वजनिक रूप से मामले की जांच कर कार्यवाई का निर्देश दिया।