Take a fresh look at your lifestyle.

उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयारी करें छात्र- प्रो प्रदीप कुमार

0 23

 

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

उद्योग की अपेक्षाओं के अनुरूप तैयारी करें छात्र- प्रो प्रदीप कुमार

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विशेष प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जौनपुर (उत्तरशक्ति) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वंदना सिंह की प्रेरणा से सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में इनक्यूबेशन सेंटर हॉल में एक विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. प्रदीप कुमार ने इस सत्र में छात्रों को साक्षात्कार प्रक्रिया, उद्योग की अपेक्षाएँ तथा आवश्यक कौशल के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। इसका उद्देश्य बायोटेक्नोलॉजी छात्रों को साक्षात्कार की तैयारी में सहायक बनना था।प्रो. प्रदीप कुमार ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार की तैयारी से वे अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं और उद्योग की मांगों के अनुरूप अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी साझा किया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया में किस प्रकार की तैयारियाँ आवश्यक होती हैं और किस तरह से पेशेवर विकास किया जा सकता है। सत्र के दौरान उपस्थित छात्रों ने अपने संदेहों को दूर करते हुए व्यावहारिक अनुभव से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ ने यह कदम छात्रों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं से जोड़ने के उद्देश्य से उठाया है। इस तरह के सत्रों से छात्रों को न केवल तकनीकी जानकारी प्राप्त होती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और पेशेवर सोच में भी वृद्धि होती है।

भविष्य में ऐसे और भी सत्र आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे छात्रों को करियर निर्माण में निरंतर समर्थन मिलता रहे।विशेष सत्र के समापन पर सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अविनाश ने प्रो. प्रदीप कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लेसमेंट और करियर सफलता के लिए तकनीकी ज्ञान, शोध क्षमता और साक्षात्कार कौशल का समुचित समन्वय आवश्यक है। उन्होंने इस तरह के शैक्षणिक और औद्योगिक उन्मुखीकरण कार्यक्रमों की महत्ता पर जोर दिया और भविष्य में भी ऐसे सत्र आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम के दौरान श्याम त्रिपाठी एवं मुख्य छात्र सदस्य आदित्य पांडे, दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, श्रेया मिश्रा, शिवांश श्रीवास्तव, हरी ओम साहू, आर्यन पाण्डेय, आयुष गुप्ता समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow