
राष्ट्रीय लोक दल की पूर्व प्रत्याशी सरोज जायसवाल की जमानत हुई खारिज
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
राष्ट्रीय लोक दल की पूर्व प्रत्याशी सरोज जायसवाल की जमानत हुई खारिज
मछलीशहर जौनपुर (उत्तरशक्ति)स्थानीय तहसील के नगर पंचायत मछली शहर के चेयरमैन बसपा नेता संजय जायसवाल की पत्नी तथा राष्ट्रीय लोकदल की पूर्व प्रत्याशी सरोज जायसवाल की आज सिविल कोर्ट से ज़मानत ख़ारिज हो गई।
ज्ञात हो की संजय जायसवाल ने अपनी पत्नी के नाम से कूटरचित ढंग से जमीन का बैनामा कराया था। जिसमें सूर्य प्रकाश मौर्य ने फर्जी बैनमे को लेकर प्रार्थना पत्र थाना मछली शहर मे दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर संजय जायसवाल उनकी पत्नी सरोज, नसीम अहमद, bk उर्फ़ बृजेश श्रीवास्तव दद्दा सहित पंद्रह लोगो के विरुद्ध 318/2,319/2,336/3,338,351/3,61/2 BNS की धाराओं मे मुक़दमा पंजीकृत हुआ।
उक्त मुकदमे मे अभियुक्त सरोज ने आज दिनांक 1 फरवरी 2025 को ज़मानत का प्रार्थना पत्र जिला जज के यहां दिया था। जिसमें आज जिला जज ने दोनों पक्षो की दलिलो को सुनने के बाद ख़ारिज कर दिया।भाजपा युवा नेता अभय जायसवाल उर्फ़ सूरज, परवीन, उपस्थित थे।