
संपूर्ण समाधान में96 शिकायतो में से 20 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
संपूर्ण समाधान में96 शिकायतो में से 20 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
जौनपुर (उत्तरशक्ति)जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तहसील मछलीशहर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि फरियादियों की सुनवाई करते हुए प्रभावी निस्तारण कराया जाए
जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके।जिलाधिकारी के द्वारा समस्त लेखपाल को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ताओं की ऐसी समस्याएं जिनका निस्तारण मौके से किया जाना संभव है उसे प्राथमिकता देते हुए निस्तारित कराएं। जिलाधिकारी के द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान 96 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें लगभग 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रामअक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में तहसील मडियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में अन्य तहसीलों में भी फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।