
मानीकलाँ जौनपुर :बाइक से गिरकर दो युवक घायल: जिला चिकित्सालय ने किया ट्रामा सेंटर वाराणसी को रेफर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
मानीकलाँ जौनपुर :बाइक से गिरकर दो युवक घायल: जिला चिकित्सालय ने किया ट्रामा सेंटर वाराणसी को रेफर
आफताब आलम
मानीकलां जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब शाहगंज जौनपुर मार्ग पर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के समीप दो युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों युवक जौनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के पहले ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके करण दोनों युवकों को सर व शरीर में गंभीर चोटे आई।जिनकी पहचान मानीकलां निवासी के रूप में हुई कामरान खान (19) पुत्र अजीजुद्दीन जिसको गंभीर चोटें आई फैजान अहमद (25) पुत्र एजाज अहमद घायल हुआ। ग्रामीणों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी एंबुलेंस से दोनों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। किसी तरह से सूचना पाकर घायलों के स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज़ के लिए ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया।