
सोनभद्र :हाथीनाला थाने पर दर्ज धारा 376 का इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने लिया अहम फैसला,
सोनभद्र हाथीनाला थाने पर दर्ज धारा 376 का इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने लिया अहम फैसला,
रेनूकूट ( सोनभद्र ) 22/01/2025 को सुशील कुमार तिवारी ने माननीय उच्च न्यायालय मे प्रथम सूचना रिपोर्ट मे अपराध संख्या 0036, धारा- 70(1), 351(2), 110 बीएनएस 2023 के तहत पुलिस स्टेशन हाथीनाला, जिला सोनभद्र के विरुद्ध पेशित एक सूचना रिपोर्ट प्रतिभा मिश्रा द्वारा रामकुमार गुप्ता व अन्य के विरुद्ध लिखवाया गया था, उसमे सुशील कुमार तिवारी का नाम नही था, किंतु प्रतिभा मिश्रा को ये बात पता चली कि सुशील कुमार तिवारी रामकुमार गुप्ता की मद्दत कर रहे है तो पुलिस मे दिये बयान मे उन्होंने सुशील कुमार तिवारी का नाम लिखवा दिया जबकि घटना से एक दिन पूर्ण ही सुशील कुमार तिवारी लखनऊ पी. जी. आई. गये थे, और उनके साथ अरुण प्रसाद भी लखनऊ गये थे, जिसके संदर्भ मे ट्रेन का टिकट, पी. जी. आई. रजिस्ट्रेशन के साथ अन्य कई साक्ष्य संलगन की थी।
उक्त याचिका मे सरकारी वकील ए.जी.ए. ने माननीय उच्च न्यायालय को अवगत कराया कि सुशील कुमार तिवारी की संलिप्तता का कोई प्रमाण नही है, अतः सुशील कुमार तिवारी के पक्ष मे फाइनल रिपोर्ट भेजी जा रही है, राज्य सरकार के अधिवक्ता के कथन को अंकित करते हुए माननीय न्यायमूर्ति द्वारा याचिका निरस्त कर दी गयी, साथ ही दिनाँक 23/01/25 को रामकुमार गुप्ता की याचिका मे भी उक्त प्रथमिकी को चुनौती दी गई थी जिसमे माननीय रामकुमार गुप्ता के अधिवक्ता अश्वनी मिश्रा के कथन है
कि याची न एक शिकायत चाँद प्रकाश जैन, शिव प्रताप सिंह, विष्णु गुप्ता, और शेख जलालुद्दीन के विरुद्ध की थी जिसका संज्ञान माननीय न्यायालय ने लिया साथ यह भी संज्ञान लिया कि प्रतिभा मिश्रा ने बृजेश कुमार पाण्डेय का आपहरण किया था किंतु पुलिस के त्वरित कार्यवाही से बृजेश कुमार पाण्डेय को प्रतिभा मिश्रा के घर से बरामद किया था । रामकुमार गुप्ता के अधिवक्ता अश्वनी मिश्रा ने कहा कि एफ.आई.आर. दर्ज करने मे काफी विलम्ब है जिसका स्पष्टि कारण भी नही है, माननीय उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रामकुमार गुप्ता को अरेस्ट स्टे दे दिया साथ ही प्रतिभा मिश्रा के साथ विपक्षी चारो को नोटिश जारी कर निर्णय लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया, दोनों ही याचिकाओ मे अश्वनी मिश्रा ने बहस की, सुनवाई और बहस के दौरान पूरी प्रक्रिया मे ध्रुव मिश्रा भी उपस्थित रहे।