
प्रयागराज से काशी लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डंपर में घुसी, मौके पर 3 की मौत, दो की हालत नाजुक!
प्रयागराज से काशी लौट रहे श्रद्धालुओं की कार डंपर में घुसी, मौके पर 3 की मौत, दो की हालत नाजुक!
डॉ.एस.के.मिश्र
वाराणसी(उत्तरशक्ति) जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के
छोटी खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह प्रयागराज से वाराणसी तरफ जा रही एक कार चालक के झपकी आ जाने से एक खड़ी डंपर में असंतुलित हो घुस गई। जिसमें एक एक सैनिक सेमत 3 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं दो महिला ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, धनबाद जिले के खरनागरहा निवासी शिवजी सिंह (45 वर्ष) अपने पत्नी मीरा सिंह (43) व अपने चचेरे भाई अजय ऊर्फ राजू (44) वर्ष बेटी सोनम सिंह (20) व माँ अलका सिंह के साथ अपनी कार पर सवार हो कुंभ स्नान करने के लिए 24 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे थे।
शुक्रवार की रात सभी कार पर सवार हो बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के खजूरी (छोटी खजुरी) स्थित नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे कार चालक के झपकी आ जाने के कारण नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी एक डंपर में घुस गई।
सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने कार में फंसे गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां डॉक्टरों सैनिक शिवजी सिंह, चचेरा भाई राजू सिंह व बेटी सोनम सिंह को मृत घोषित कर दिया। वही मां अलका सिंह व पत्नी मीरा सिंह ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।