
जौनपुर:बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत एक युवक घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर:बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत एक युवक घायल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ हाइवे पर तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से दो युवक की मौत।एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस व स्थानीय लोग के सहयोग से तीनो को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां दो युवक की मौत हो गई।एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।बाइक सवार तीनो युवक कुल्हनामऊ हाइवे पर स्थित हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि वाराणसी के तरफ़ जा रही तेज़ रफ़्तार बस यूपी43 टी7228 ने बाइक यूपी 72 बी आर 1511 में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस में फस गई और बाइक पर सवार तीनो युवकों में रिषभ उपाध्याय पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय उम्र 25 वर्ष और अनुराग उपाध्याय पुत्र रामअनुज उम्र 28 वर्ष दो युवक की मौत हो गई तथा निनहु पुत्र माताफेर बुरी तरह घायल हो गए।