
लड़की को बहला फुसला कर लेकर भागने वाला गिरफ्तार लड़की को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
लड़की को बहला फुसला कर लेकर भागने वाला गिरफ्तार लड़की को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।प्रभारी जयप्रकाश यादव थाना जफराबाद के मार्गदर्शन में उ0नि0 संजय कुमार मय हमराह पुलिस बल के साथ मु0अ0सं0 157/2024 धारा 137(2)/87/61(2) BNS से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी करते हुए वांछित अभियुक्त मैन उर्फ तुशाल उर्फ मयंक पुत्र जीतू बिन्द नि0 इमलो पाण्डेयपट्टी थाना जफराबाद जौनपुर उम्र करीब 18 वर्ष को हौज तिराहा से समय 13.45 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। लड़की को परिजनों को सौंपा गया।