
ऑल इंडिया सिविल सर्विस में शुभम ने जीता सिल्वर मेडल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
ऑल इंडिया सिविल सर्विस में शुभम ने जीता सिल्वर मेडल
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 3 जनवरी से 8 जनवरी तक चला ऑल इंडिया सिविल सर्विस टूर्नामेंट
केराकत,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।केराकत के शुभम यादव व संग्राम का सेमी फाइनल में रीजनल स्पॉट बोर्ड भोपाल और रीजनल स्पॉट बोर्ड मुंबई को सीधे सेटों में हराकर के फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में अरुणाचल के ला तलार और पटना के अरिंताप दास गुप्ता से बहुत ही कड़े मुकाबले में तीसरे सेट में 21- 19 से हार का सामना करना पड़ा।
शुभम यादव ने बताया कि ऑल इंडिया सिविल सर्विस में पूरे देश भर के सारे सिविल सर्विस की टीम आती है।शुभम यादव का बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी दिया गया।शुभम यादव बताया कि रेणुका भट्ट और शुभम दोनों ने सिल्वर मेडल जीता।जीतने के बाद उनके डिपार्टमेंट इंडियन पोस्ट ने उनको बहुत ढेर सारी बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l
मेडल जीतने के बाद टीम के अश्वनी सर और केशव भैया ने बताया बहुत ही अच्छा खेले हैं यह लोग और शुभम इस समय शाम बैडमिंटन अकादमी में अपनी प्रैक्टिस करते हैं।जीतने के बाद शुभम के ऑफिस के रुपिंदर सर और ऑफिस के सारे स्टाफ ने बहुत ढेर सारी बधाइयां दे l