
नहर में गायब युवती का बहता शव पाए जाने से सनसनी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
नहर में गायब युवती का बहता शव पाए जाने से सनसनी
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सरपतहां थाना क्षेत्र बासूपुर गांव से बीते मंगलवार को घर से गायब युवती का शव नहर में बहता हुआ मिला, नहर में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के बासूपुर निवासी श्रीराम की पुत्री बीते मंगलवार को बिना किसी परिवार वालों को सूचना दिये घर से गायब हो गईथी। परिवार वाले पास पड़ोस के गांव तथा रिश्तेदारी में खोजबीन कर रहे थे इसी बीच गुरुवार की सुबह गांव से कुछ दूर नहर में किसी युवती के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना मिलते हीं परिवार वाले रोते बिलखते मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान गुमशुदा आरती के रूप में हुई। शव मिलते परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका के पिता श्री राम पुत्र रामसरन ने बताया कि उसकी पुत्री 20 वर्षीया आरती मानसिक रूप से बीमार थी।जिसका उपचार बनारस के एक अस्पताल से चल रहा था।
बीते मंगलवार को आरती घर वालों से बिना कुछ बताये गायब हो गयी थी।परिवार वाले गांव के आस- पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश कर रहे तभी समसुद्दीनपुर गांव स्थित नहर में एक युवती के शव होने की जानकारी मिली। मौके पर जाकर देखा तो शव आरती का हीं था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।