
सहायक कार्यकारी विद्युत निलंबित
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
सहायक कार्यकारी विद्युत निलंबित
अनियमितता और अधिकारी से मारपीट मामले में विभाग ने लिया संज्ञान
शाहगंज(जौनपुर)मऊ से ट्रांसफर होकर आए शाहगंज आये विद्युत विभाग के सहायक कार्यकारी जय प्रकाश यादव का अंततः निलंबन हो गया।हालांकि अभी भी वह शाहगंज विद्युत उप खण्ड कार्यालय पर जमे हुए हैं।बताते चले की कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर उस दौरान हंगामा हो गया जब कार्यालय पर एक मुश्त समाधान योजना के तहत कार्यालय में कैम्प लगा हुआ था।उसी दौरान सहायक कार्यकारी जय प्रकाश यादव का विभाग के एक्स ई एन से विवाद हो गया था।जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ था।
निलंबन की कार्यवाई कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल दिव्तीय पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम जौनपुर द्वारा की गई।निलंबन में कहा गया की सहायक वर्तमान में विद्युत वितरण खण्ड-शाहगंज, जौनपुर, प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाते हैं।मैं पूर्णत सन्तुष्ट हूँ कि श्री जय प्रकाश यादव, कार्यकारी सहायक द्वारा अपने विभागीय कर्तव्यों एवं दायित्यों का पालन नहीं किया गया जिसके कारण इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु प्रथम दृष्टया मामला बनता है।
अत में रमेश पाल सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, जौनपुर सक्षम अधिकारी होने के नाते विद्युत वितरण खण्ड-शाहगंज, जौनपुर में वर्तमान में कार्यकारी सहायक के पद पर तैनात श्री जयप्रकाश यादव कार्यकारी सहायक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करता हूँ।
निलम्बन अवधि में श्री जयप्रकाश यादव, कार्यकारी सहायक कार्यालय विद्युत वितरण खण्ड-मछलीशहर, जौनपुर में सम्बद्ध रहेग तथा निलम्बन अवधि में उन्हें विभागीय नियमानुसार अनुमन्य जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।