
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
अलाव ताप रही महिला झुलसी हालत गंभीर
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में एक महिला अलाव तापते समय साड़ी में लगी आग से गम्भीर रुप से झुलस गयी। उपचार के लिए उस महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालत गम्भीर बनी हुई है। शेखपुर गांव निवासी 55 वर्ष की उषा देवी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार सुबह घर के पास अलाव ताप रही थी कि उसी समय साड़ी में आग लग। धीरे धीरे आग ने उनको पूरी तरह से अपने जद में ले लिया। गम्भीर रुप से झुलसी महिला के शरीर में लगी आग को बुझाकर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।