
लायंस क्लब क्षितिज ने दिव्यांगजन सहायतार्थ किया मेले का आयोजन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
लायंस क्लब क्षितिज ने दिव्यांगजन सहायतार्थ किया मेले का आयोजन
दिव्यांगजनों को बांटी गई ट्राई साइकिल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।लायंस क्लब क्षितिज द्वारा दिव्यांगजनों के सहायतार्थ एक बिज़नेस एक्सपो मेला दिनाँक 5 जनवरी को राजमहल मे आयोजित किया गया जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह जी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर क्षितिज शर्मा जी एवं विनीत सेठ जी ने दिव्यांगजन को 20 ट्राई साइकिल, व्हील चेयर कंबल, मिठाई आदि प्रदान की गई।
मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो को लायंस क्लब क्षितिज के संस्थापक अध्यक्ष लायन एमजेएफ शशांक सिंह रानू , अध्यक्ष प्रदीप सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष लायन धर्मेंद्र सेठ, एक्सपो कोऑर्डिनेटर विष्णु सहाय, एक्सपो चेयरमैन लायन संजय गुप्ता के द्वारा सभी स्टाल का भ्रमण कराया गया। बिजनेस एक्सपो मेले में चुनिंदा ब्रांड के ऑटो स्टाल, इलेक्ट्रॉनिक स्टॉल, फर्निचर, टेक्सटाइल, फूड स्टॉल, बुटीक स्टॉल, विभिन्न प्रकार के गेम्स, जादू, बच्चों के झूले, घुड़सवारी आदि रहे।
मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गये। एक्सपो मेले में दिन भर लोगों की भारी भीड़ रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह जी ने लायंस क्लब क्षितिज की सराहना करते हुए जनपद वासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि लायंस क्लब क्षितिज द्वारा ये दिव्यांग सहायतार्थ मेला बहुत ही सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य है। ये क्लब मण्डल का विशिष्ठ क्लब है। इस तरह के आयोजन से लायन्स की छवि समाज में बेहतर बनती है और इस तरह के आयोजन पारिवारिक सौहार्द को भी बढ़ाते हैं। टीडीएमसी स्कूल, राजेपुर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व दिलीप सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह ‘रानू’ द्वारा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मेले के प्रायोजक गहना कोठी और आशीर्वाद हॉस्पिटल, होटल जेएमएस ग्रैंड और ओम साईं बाल चिकित्सालय के महत्वपूर्ण सहयोग से मेले का वृहद आयोजन हुआ।
मेले के आयोजन मे कार्यक्रम को-चेयरमैन अतुल सिंह, सुनील कनौजिया, लायनेस कोऑर्डिनेटर आराधना सिंह व सीमा चक्रवाल, चेयरपर्सन नीतू सिंह, पूर्व चेयरपर्सन यवनिका सिंह, अर्चना सिंह, चेतना साहू, सीमा सहाय, किरन सेठ, कार्यक्रम संयोजक लायन दीपक साहू, विनय बरौतिया, प्रदीप श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, चंद्र शेखर जायसवाल, हफीज शाह, कौशल त्रिपाठी, हसन अब्बास, देवेंद्र सिंह पिंकू, संजय जायसवाल, डॉक्टर चंदन गुप्ता, अंजनी प्रजापति, हसन अब्बास, बबिता जायसवाल, नीलम जायसवाल, निशा कनौजिया, सुषमा सोनकर, शिल्की श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, जूही सिंह, शिल्पी जायसवाल, रेखा सिंह, शिल्की श्रीवास्तव, आकांक्षा द्विवेदी, सरिता मिंगलानी, पुष्कर जायसवाल का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम के अंत में एक्सपो मेला कमेटी व सभी सहयोग कर्ताओं को, जौनपुर के सम्मानित लोगों को, मेले के सफल आयोजन में शामिल लाइटिंग, कैमरा मैन, सजावट, टेंट व विभिन्न ब्रांड के स्टॉल्स के प्रोपराइटर आदि को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शॉप डेकोरेशन का प्रथम पुरस्कार ATS एलीवेटर एंड इंजीनियरिंग कंपनी व द्वितीय पुरस्कार गाढ़ा वस्त्रालय, पंजाबी मार्केट को दिया गया। सचिव अजीत सोनकर द्वारा लायन सदस्यों व पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मद मुस्तफा जी, पूर्व अध्यक्ष जय कृष्ण साहू जैकी व विनीत सेठ, विनय, संजय सिंह मौर्य, सौरभ कनौजिया, देव आनन्द, संजय बैंकर, सर्वेश जायसवाल, देवेश जी, रत्नेश जी, अभिषेक गुप्ता शम्मी, डॉ विकास रस्तोगी, आशीष चौरसिया, डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, नीरज कुमार सिंह, डॉ दिनेश कनौजिया, राजीव गुप्ता, शैलेंद्र बैंकर, जगन्नाथ मोदनवाल सुड्डू, सुनील जायसवाल, विशाल बरनवाल, नीरज श्रीवास्तव, डॉ सतीश मौर्या, डॉ प्रिया सिंह, सरिता मिंगलानी, राम अचल मौर्य, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अतुल सिंह, चंद्र शेखर गुप्ता, अंजनी प्रजापति, संजय गुप्ता और अर्चना सिंह द्वारा किया गया।