
जौनपुर:पुलिस का ऑपरेशन सर्च मचा रही अफरा—तफरी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
जौनपुर,लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर:पुलिस का ऑपरेशन सर्च मचा रही अफरा—तफरी
सिरकोनी,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जफराबाद क्षेत्र के नाव घाट पुल के पास रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के आदेश पर ऑपरेशन सर्च चलाया गया। इस दौरान दो व चार पहिया वाहनों में हड़कम्प मचा रहा। ऑपरेशन सर्च के दौरान थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव, चौकी प्रभारी मनोज राय ने मयफोर्स दो तथा चार पहिया वाहनों का कागजात व डिग्गी की चेकिंग किया। इस दौरान कई बिना कागजात के वाहनों का चालान भी किया गया।
पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान अराजक तत्वों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान एक स्कार्पियो में एक असलहा मिला। हालांकि जांच पड़ताल में वह लाइसेंसी निकला जिसे पुलिस ने छोड़ दिया। इसके अलावा एक बोलेरो उत्तर प्रदेश सरकार का बोर्ड लगा मिला। इन्क्वारी के बाद बोर्ड फर्जी निकला जिस पर पुलिस ने बोलेरो का चालान कर दिया।