
ठंड से कांप रहे लोग, अलाव की व्यवस्था नहीं
ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं जल रहे अलाव
आफताब आलम संवाददाता मानीकलां (उत्तरशक्ति)
मानीकलां जौनपुर (उत्तरशक्ति)।शहर के अलावा ठंड में ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बुरा है। शहर में कहीं जन सहयोग व कहीं नगर निकायों द्वारा मजबूरन अलाव की व्यवस्था करा दी गई है, लेकिन ग्रामीण इलाकों के चौक चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है।
लोगों को ठंड में ठिठुरना मजबूरी है। कड़ाके की ठंड से क्षेत्र के लोग ठिठुर रहे है। लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से अलाव के इंतजाम तो नाकाफी साबित हो रहे हैं। गलन के साथ चल रही बर्फीली हवाएं करंट की तरह लग रहीं हैं। तीन दिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण बुधवार को दिन भी धूप दिखी तो लोगों को ठंड से राहत मिली लेकिन साम होते होते ठंड ने करवट लेली।
इस कारण जहां गालियों से लेकर प्रमुख स्थानों पर लोग ठिठुरते रहे वहीं लोगों की दिनचर्या भी अस्त व्यस्त रही। बृहस्पतिवार को जहां अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा।पिछले पांच दिन से दिन-भर कोहरा छाया रह रहा। सरकारी कार्यालयों में भी इसका असर दिखा। अधिकतर कर्मचारी कार्यालयों में हीटर सेकते रहे, लेकिन गलियों से लेकर चौराहों तक कहीं भी नजर दौड़ाइए तो अलाव की आंच धरातल पर नहीं दिख रही है।
बाजारों में रोजमर्रा कमाने- खाने वाले रिक्शा चालक टायर, रद्दी, पुराने कपड़ों व बोरों को जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। कस्बा मानी कलां में हर जगह लोग ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं। अस्पताल समेत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। लोग रद्दी व टायर जला कर शरीर को गरम करने की कोशिश की और प्रशासन को जम कर कोसा। अलाव की व्यवस्था न होने से लोग परेशान विकास खंड सोंधी अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीर सहित स्थानीय लोग परेशान हैं।
कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप बढ़ जाने के बाद भी क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था न होने से लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं। मानीकलां मेन चौराहा एजेंसी चौराहा,सदर बाज़ार, बरंगी, सोंगर, मानी खुर्द, भुडकुडहा,सहित अन्य स्थानों पर स्थानीय ग्राम पंचायतों द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है।अमजद खान, मोहम्मद खालिद, दीपक प्रजापति,मोनू प्रजापति बिस्मिल्लाह, राजन मोदनवाल,अब्दुल कादिर, शादाब, तंजीम,राहुल मोदनवाल, अफसर खान,रविन्द्र मोदनवाल, सुनील बिंद,अनिका प्रसाद राजीव कुमार बौद्ध, ज्ञान कुमार, अब्दुल माजिद, संदीप जयसवाल, राजू जयसवाल विरेन्द्र कुमार,सहित अन्य लोगों ने अलाव जलवाने की मांग की।
इनसेट
जब इस सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी सोधी शाहगंज से दूरभाष द्वारा पूछा गया तो ग्राम विकास अधिकारी का कहना था की अलाव जल रहा है।
सवाल अब या उठता है की अब कौन सच्चा है कौन झूठा है ।