
जरूरतमंदों की मदद करना एक उपकार है :प्रवेश चन्द्र अग्रहरी
गरीबों को वितरित हुए कंबल खिले चेहरे
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
शिव कुमार प्रजापति तहसील संवाददाता शाहगंज
सूरापुर (उत्तरशक्ति) श्रीमती कलावती देवी सेवा संस्थान फाउंडेशन डीह अशरफाबाद के समाजसेवी ने बढ़ते सर्द ठंड मौसम में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ो जरूरतमंदों को गर्म हेतु मोटा कंबल वितरण कर लोगों से वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती कलावती देवी सेवा संस्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में डीह अशरफाबाद सुरपुर में आयोजित किया गया था।
जिसके अध्यक्ष उमेश अग्रहरि के नेतृत्व में व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रहरी के उपस्थिति में कंबल वितरण आयोजित किया गया था। जिसमें समाजसेवी प्रवेश चंद्र अग्रहरी ने बताया कि संस्था आने वाले समय में हर गरीबों के लिए भगवान साबित होगी और ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद निरंतर करती रहेगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरापुर श्याममिलन अग्रहरि भी कंबल वितरण में उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में आप के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार प्रजापति घनश्याम अग्रहरि सनी सिंह राम विनय मौर्य मुस्ताक अहमद आलोक अग्रहरि रोहित गुप्ता विकास अग्रहरि अफजाल अंसारी पिंटू गुप्ता कमल पांडे दयाराम गौतम सहित तमाम समाज से भी उपस्थित रहे।