
निजी स्कूलों ने नहीं माना शासन का आदेश, खुले रहे स्कूल
आफताब आलम संवाददाता मानीकलां (उत्तरशक्ति)
मानीकलां जौनपुर (उत्तरशक्ति) विकास खण्ड सोंधी शाहगंज अंतर्गत आने वाले कई गांवों में सरकारी आदेश निजी स्कूल संचालकों के ठेंगे पर है। शासन से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित होने के बावजूद निजी स्कूल खोले जा रहे हैं।
कड़ाके की ठंड में बच्चे सुबह कांपते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं।शासन ने सभी बोर्डों से संचालित प्री-प्राइमरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
इसके बावजूद मंगलवार को निजी स्कूल खुले रहे। सुबह साढ़े सात बजे से स्कूल जाते बच्चे सड़कों पर कांपते दिखे।