
जौनपुर के अज़ीम अनवर खान बने ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
शाहगंज जौनपुर (उत्तरशक्ति) अधिकारियों की फैक्ट्री के नाम से मशहूर जौनपुर जिले के सबरहद गांव के निवासी और केंद्रीय अधिकारी डॉ. अज़ीम अनवर खान ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश (DoPT 32/04/2024) के तहत अवर सचिव (आरडब्ल्यूए) सत्येंद्र सिंह द्वारा की गई है।
डॉ. अज़ीम अनवर इससे पहले राज्यसभा सचिवालय की विभिन्न शाखाओं में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी नई भूमिका में उन्हें आपातकालीन सेवाओं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है।
मीडिया से बातचीत में डॉ. अज़ीम अनवर का संकल्प डॉ. अज़ीम अनवर ने कहा कि वे अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा, “ग्रेटर नोएडा में सभी विभागों के साथ सामंजस्य बनाकर शासन की मंशा के अनुसार नागरिकों के हितों की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता होगी
संघर्षमय जीवन से सफलता तक का सफर
जौनपुर जिले के शाहगंज कस्बे के पास स्थित सबरहद गांव के निवासी डॉ. अज़ीम अनवर का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मदरसे में हुई, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का रुख किया। जेएनयू में पढ़ाई के दौरान उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की और पहली ही कोशिश में सफलता हासिल कर राज्यसभा सचिवालय में अधिकारी बने।
डॉ. अज़ीम अनवर खान ने न केवल अपने गांव सबरहद, बल्कि जौनपुर जिले को भी राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उनकी यह उपलब्धि जौनपुर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।