
यूनुसपुर गांव में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल
आफताब आलम संवाददाता मानीकलां (उत्तरशक्ति)
खेतासराय जौनपुर (उत्तरशक्ति)कड़कड़ाती ठंड में गरीब और बेसहारा लोगों को राहत देने के उद्देश्य से सोंगर निवासी व भावी जिला पंचायत सदस्य आरिफ उर्फ चुनने ने सोमवार को शाहगंज ब्लॉक के यूनुसपुर गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्हें कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर आरिफ ने कहा, “ठंड के इस कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम धर्म और जाति से ऊपर उठकर इंसानियत को प्राथमिकता देते हुए लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस आयोजन में प्रधान परमानंद यादव, सेराज अहमद, कृष्णानंद यादव, मोअज्जम मोहम्मद जावेद, इस्तियाक, विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की।
कंबल पाकर जरूरतमंदों ने राहत महसूस की और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। गांव के लोगों ने आरिफ के इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे इंसानियत का सच्चा उदाहरण बताया।
आरिफ ने आगे कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे, ताकि जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा सके। इस पहल ने पूरे गांव में एक सकारात्मक संदेश दिया और ठंड के इस कठिन समय में राहत की उम्मीद जगाई।