
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट 16 घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
बदलापुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)l कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर भटौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक किशोरी सहित 16 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु बदलापुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया।जिसमें सात घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल करते हुए अन्य विधि कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश का कारण प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। रविवार को दोनों पक्षों के परिजनों के बीच किसी बात को लेकर कहासनी के दौरान जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों से कुल 16 लोग घायल हो गए। घायलों में राजेश प्रसाद शर्मा(50), अनिल शर्मा (45), सुशील शर्मा (43), दिब्या शर्मा (20), उमादत्त शर्मा(80) विकास शर्मा (22), संजय शर्मा (31), विशाल शर्मा (18), आरती शर्मा (40), विनय शर्मा (18), बेला देबी (65), राबिन शर्मा (25), रिया शर्मा (16) घायल हुई। फिलहाल इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे द्वारा बताया गया कि दोनों पक्षों की लिखित तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।