
जफरबाद पुलिस टीम द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 01 वांछित अभियुक्त व 01 वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
जफरबाद पुलिस टीम द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 01 वांछित अभियुक्त व 01 वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना जफरबाद पुलिस टीम द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 01 वांछित अभियुक्त व 01 वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार।डॉ0 कौस्तुभ, पुलिस कप्तान जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ।
विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के कुशल नेतृत्व में जफराबाद पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 273/2024 धारा 108 BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र स्व0ओम प्रकाश नि0 खरसोमा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर अस्थाई पता मो0नासही कस्बा जफराबाद थान जफराबाद जौनपुर उम्र 42 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर जफराबाद रेलेव क्रासिंग से समय 13.45 बजे व अभियुक्ता ऊषा देवी पत्नी स्व0ओम प्रकाश नि0नासहि थाना जफराबाद जौनपुर को अभियुक्त संतोष कुमार उपरोक्त की सूचना पर घर से समय करीब 14.00 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का विवरण, 1. संतोष कुमार पुत्र स्व0ओम प्रकाश नि0 खरसोमा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर अस्थाई पता मो0नासही कस्बा जफराबाद थान जफराबाद जौनपुर उम्र 42 वर्ष 2. ऊषा देवी पत्नी स्व0ओम प्रकाश नि0नासही थाना जफराबाद जौनपुर