
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी पुलिस क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर मोबाइल छिनैती की तीसरी घटना, दहशत में आम जन-मानस
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी पुलिस क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर मोबाइल छिनैती की तीसरी घटना, दहशत में आम जन-मानस
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
वाराणसी(उत्तरशक्ति)।जनपद में मोबाइल छिनैती रुकने का नाम नहीं ले रही। पहली घटना गुरुवार की दोपहर खजुरी गांव निवासिनी महिला सरोजा देवी अपनी पुत्री के साथ घर जा रही थी बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर भाग निकले।पीड़िता के पति से खजुरी पुलिस गुमशुदगी की तहरीर लेकर मोबाइल मिलने का आश्वासन देकर भेज दी।
दूसरी घटना गुरुवार की देर शाम हुआ खजुरी ओवरब्रिज पर एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के भीमा पथ गांव निवासी मोहम्मद सलमान की मोबाइल छीनकर रिंग रोड की तरफ भाग निकले।पीड़ित मिर्जापुर से वापस घर जा रहा था।खजुरी पुलिस मोबाइल मिलने का आश्वासन देकर पीड़ित से गुमशुदगी की तहरीर लेकर गुमशुदगी दर्ज कर ली।
तीसरी घटना शुक्रवार को दोपहर खजुरी पुलिस चौकी क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के सामने हाइवे पर हुआ।मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के सरैय्या निवासी तुषार मिश्रा ने बताया कि मेरे मोबाइल पर फोन आया जैसे ही बाइक खड़ी कर फोन उठाना चाहा पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल छीनकर राजातालाब की तरफ भाग निकले।पीड़ित को खजुरी पुलिस मोबाइल जल्द मिलने का आश्वासन देकर गुमशुदगी दर्ज कर ली।