
शाहगंज के गोड़वड़ी विद्युत उपकेंद्र फीडर का फीता काटकर विधायक ने किया शुभारंभ
शाहगंज के गोड़वड़ी विद्युत उपकेंद्र फीडर का फीता काटकर विधायक ने किया शुभारंभ
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
शाहगंज जौनपुर (उत्तर शक्ति) 132 केवीए उपकेंद्र से 33 केवी के लिए नवनिर्मित विद्युत लाइन का फीता काटकर क्षेत्रीय विधायक शाहगंज रमेश सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया। इस लाइन की मांग काफी लम्बे समय से क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही थी।
इस लाइन के निर्माण हो जाए जाने से 33 केवीए सुइथाकला की ओवरलोडिंग समस्या खत्म हो जाएगी, तथा गर्मियों मे होने वाली अनावश्यक कटौती से आम जनमानस को राहत भी मिलेगी। इस मौके पर क्षेत्र प्रतिनिधि ने कहा कि इस लाइन की मांग ग्रामीणों द्वारा काफी लम्बे समय की जा रही थी आज उनकी मांग पूरी हो गयी। इसके निर्माण से ग्रामीणों को गर्मीयों में काफी राहत मिलेगी।
सूबे की सरकार की यही मंशा रहती रहती है कि जनता की हर जरूरी मांग को समय रहते पूरा कर दिया जाए। कार्यक्रम में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा एसडीओ धर्मेंद्र गुप्त,आदि मौजूद रहे।