
बसपाईयों व नीले झण्डे से पट गया कलेक्ट्रेट परिसर
बसपाईयों व नीले झण्डे से पट गया कलेक्ट्रेट परिसर
बसपा के सामने बौना साबित हुआ सपाईयों का प्रर्दशन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर (उत्तर शक्ति) 2014 लोकसभा चुनाव से हासियें पर आयी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गृहमंत्री अमितशाह के खिलाफ जबरदस्त तरीके से विरोध प्रर्दशन किया। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर नीले झण्डे और कार्यकर्ताओं से पट गया। बसपाईयों के प्रर्दशन के सामने दो दिन पूर्व हुए सपा का प्रर्दशन बौना साबित हुआ। इसकी चर्चा मौके पर मौजूद अधिवक्ता, अन्य पार्टियों के तालुक रखने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना रहा है।
सभी लोग कह रहे थे सपा के दो सांसद ,चार विधायक तथा कई नगर निकायों के चेयर मैन होने के बाद भी समाजवादी पार्टी का जिला संगठन बाबा साहेब के अपमान में हुए विरोध प्रर्दशन मेें यह भीड़ नही जुटा पाया। जबकि बसपा के पास मौजूदा समय में एक भी जनप्रतिनिधि नही है इसके बाद भी इतनी भीड़ एकत्रीत होना यह अन्य दलों को मंथन करने का समय आ गया है।