Take a fresh look at your lifestyle.

बसपाईयों व नीले झण्डे से पट गया कलेक्ट्रेट परिसर

0 74

 

बसपाईयों व नीले झण्डे से पट गया कलेक्ट्रेट परिसर

बसपा के सामने बौना साबित हुआ सपाईयों का प्रर्दशन

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

जौनपुर (उत्तर शक्ति) 2014 लोकसभा चुनाव से हासियें पर आयी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गृहमंत्री अमितशाह के खिलाफ जबरदस्त तरीके से विरोध प्रर्दशन किया। पूरे कलेक्ट्रेट  परिसर नीले झण्डे और कार्यकर्ताओं से पट गया। बसपाईयों के प्रर्दशन के सामने दो दिन पूर्व हुए सपा का प्रर्दशन बौना साबित हुआ। इसकी चर्चा मौके पर मौजूद अधिवक्ता, अन्य पार्टियों के तालुक रखने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना रहा है।

सभी लोग कह रहे थे सपा के दो सांसद ,चार विधायक तथा कई नगर निकायों के चेयर मैन होने के बाद भी समाजवादी पार्टी का जिला संगठन बाबा साहेब के अपमान में हुए विरोध प्रर्दशन मेें यह भीड़ नही जुटा पाया। जबकि बसपा के पास मौजूदा समय में एक भी जनप्रतिनिधि नही है इसके बाद भी इतनी भीड़ एकत्रीत होना यह अन्य दलों को मंथन करने का समय आ गया है। 

मंगलवार को जौनपुर जिला मुख्यालय पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  मायावती के निर्देश पर शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री  अमित शाह  द्वारा संसद में अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं करोड़ो एससी/एसटी आदि बहुजनों के मसीहा, प्रेरणाश्रोत बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दो का प्रयोग किया गया है।

नेताओं ने कहा कि यह न केवल अशोभनीय है बल्कि बाबा साहेब के प्रति गहरी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को भी प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को काफी ठेस पहुँचाई गई है और इसको लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश व्याप्त है।

बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर , जिन्होंने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए, इनका इस प्रकार का अपमान व अनादर किसी भी रूप से भारत के लोगों को स्वीकार्य नहीं है।

धरने का नेतृत्व मुख्य मण्डल प्रभारी राम चन्द्र गौतम ने किया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित शोभनाथ चौधरी, डॉ० लाल बहादुर सिद्धार्थ, डॉ० अनिल शर्मा, संजीव भारती, संतोष अग्रहरि, रामचन्द्र नागर, विनोद कुमार भारती, अखिलेख, हरिश्चन्द्र गौतम, धर्मेन्द्र गौतम, ज्ञान सागर अम्बेडकर, साहब लाल जायश, विनय राव, चन्द्रेश भारती, लक्ष्मी नरायन गौतम आदि संचालन का कार्य डॉ० संग्राम भारती जिलाध्यक्ष ने किया।

 इस मौके पर MCL बिरेन्द्र कुमारधौहान पूर्व महन्थ अवधेश चारप ओमप्रकाश गौतम, रामफेर गौतम रमेश चन्ड भारती, फेरई राम प्रधान और सिरजु प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में बीएसपी के नेता कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow