
जौनपुर लायंस सेवा सप्ताह 5 वाँ दिन
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शनिवार को लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को चरितार्थ करते हुए रासमंडल स्थित छोटा काशी पर स्वयं साफ सफाई करके समाज में जागरूकता उत्पन्न किया गया। उक्त अवसर पर अध्यक्ष लायंस विकास साहू ने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज बनाता है। अपने आस पास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक लायंस संतोष साहू ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह रविवार को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे ही साफ सफाई करते हुए समाज में जागरूकता पैदा करना चाहिए।सेवा सप्ताह चेयरपर्सन एमजेएफ लायंस संतोष साहू बच्चा ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया एवम मंदिर पर प्रसाद वितरण सभी लायंस को किया। उक्त अवसर पर एमजेएफ लायंस त्रिपुंड भास्कर, दशरथ मौर्य, संतोष मौर्य, सतीश मौर्य, ललित कुशवाहा, अमित चौरसिया, सरदार मनमोहन सिंह, राजेंद्र खत्री आदि उपस्थित रहें।