Take a fresh look at your lifestyle.

महात्मा गांधी की जयंती पर डिग्री कॉलेज में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

0 162

 

शाहगंज जौनपुर(उत्तरशक्ति)फरीदुल हक मेमोरियल पी0जी0 कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले महात्मा गांधी की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजित हुई जिसका शीर्षक “महात्मा गांधी के जीवनवृत्त पर परिचर्चा “था,कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 तबरेज आलम ने की इस मौके पर डॉ0 निजामुद्दीन एवम समस्त प्राध्यापकगण ने महात्मा गांधी एव लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की,उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त किए।स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत उर्दू संभाषण में अब्दुर्रहमान को प्रथम हुमा नईम द्वितीय तो मो0सैफ को तृतीय हिंदी संभाषण में साक्षी गौतम को प्रथम शशिकांत द्वितीय एव उम्मे अंसारी तृतीय रही अंग्रेजी संभाषण में आयशा नूर प्रथम अमरीन द्वितीय और आफरीन को तृतीय रही,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने कहा कि गांधी आज भी इस वर्तमान समय में प्रासंगिक उतना ही है जितना पहले उनकी आवश्कता थी।आज के समय में अहिंसा की समाज को आवश्कता है जो की गांधी जी के विचारों का अध्ययन करे तो इस समाज में एक नई उत्साह मिल सकती है और उनकी विचार धारा स्वावलंबी होना और राष्ट्र का उत्थान करना युवा के हाथ में है अगर आज का युवा गांधी जी के विचारों का आत्मसात करे तो उसके व्यक्तिव के साथ साथ राष्ट्र का भी उत्थान हो सकता और उन्होंने कहा की समाज में साक्षर होना सबसे बड़ी उपलब्धि है शिक्षा से ही मानव का कल्याण हो सकता है।कार्यक्रम संचालक रियाज अहमद थे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow