
भारी वर्षा के कारण चार रिहायशी मकान जमीदोज
भारी वर्षा के कारण चार रिहायशी मकान जमीदोज
एक ही गाँव में चार मकान गिरने से हड़कम्प लेखपाल
ने पहुंच कर किया जांच
निशानाथ
ख़ेतासराय जौनपुर(उत्तरशक्ति) विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के पाराकमाल गांव में भारी बारिश के चलते दूसरे दिन अचानक मकान गिरने का सिलसिला जारी हो गया। शनिवार की शाम देखते ही देखते चार घर धराशाही हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं है। जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी राम सुआरथ पुत्र हुबराज राजभर का रिहायशी मकान शनिवार की दोपहर धरा शाही हो गया।संयोग अच्छा था कि उस समय घर पर कोई नहीं था। मकान धराशाही होने से घर गृहस्थी का समान नष्ट हो गया पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है। उसी गाँव निवासी राम दुलार राजभर, मुनसून राजभर, श्रीपत कुमार का भी घर बारिश के कारण दूसरे दिन ज़मीदोज़ हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे गाँव के लेखपाल शिव प्रसाद ने सभी धराशाही हुए घरों की जाँच किया।